अंबेडकर नगर, जून 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रसिद्ध सूफी संत शाह मोहम्मद यूनुस साहब का सालाना उर्स जो कि यूनुसी उर्स शुक्रवार से 25 जून तक सज्जादानशीन हजरत शाह इरफान अहमद की सरपरस्ती में सम्पन्न होगा। उर्स समारोह में कुरान ख्वानी, जलसे सीरते पाक, नातिया मुशायरा, मजार का गुस्ल पैगम्बरे इस्लाम के पवित्र अवशेष का दर्शन जुलूसे चादर, महफिले कव्वाली के कार्यकम छह दिवसीय उर्स में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...