लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- बुधवार को शिव तेरस और मंगलवार को सावन की अमावस्या को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। हालांकि प्रशासन ने रूट डायवर्जन का खाका भी नहीं खींचा है। माना जा रहा है कि मौके पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। छोटी काशी गोला में मंगलवार को अपेक्षाकृत कम भीड़ रही, लेकिन इसके बावजूद शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जबकि सोमवार को तमाम वाहनों को छूट दी गई थी। ई-रिक्शा शहर में धड़ल्ले से घूमते रहे थे। सबसे अधिक असर रोडवेज बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन पर पड़ा। शहर के बस अड्डे तक यात्री नहीं पहुंच सके, जिससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु और आम यात्री घंटों सड़क किनारे खड़े रहे। यात्रियों को पैदल ही भारी सामान और बच्चों के साथ चलना पड़ा। स्थान...