हापुड़, जुलाई 22 -- सावन की शिवरात्रि को लेकर बीते कई दिनों से लागू ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था आज (बुधवार) शाम से समाप्त होने जा रही है। इसके साथ ही हाईवे की दोनों लेनों पर सामान्य वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स ने राहत की सांस ली है। डायवर्जन के चलते बीते चार दिनों से हाईवे पर कारोबार प्रभावित था और दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी के पश्चिमी जिलों तक यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त थी। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सावन में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया, वहीं छोटे वाहनों को भी कई स्थानों पर रोकना पड़ा। खासतौर पर गढ़, ब्रजघाट, पिलखुवा, हापुड़ बाईपास, व मेरठ-गढ़ रोड पर ट्रैफिक ...