जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जमशेदपुर। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार कोल्हान के विभिन्न क्षेत्र में आज तेज बारिश हो सकती है तो कहीं हल्की या मध्यम दर्जे की भी बारिश होने का अनुमान है। सोमवार की सुबह मौसम साफ है और बारिश भी नहीं हो रही है लेकिन शाम तक में शहर में भी बारिश हो सकती है। वैसे रविवार रात में हुई बारिश के कारण सड़कों पर अभी भी जल जमाव या कीचड़ के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं निचले इलाकों में जल जमाव होने के कारण लोग परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...