वाराणसी, फरवरी 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वैलेंटाइन डे के खास दिन को इस बार शुक्र ग्रह और भी खास बना रहा है। शुक्रवार की शाम साल में सबसे चमकीला शुक्र ग्रह धरती से खुली आंखों से देखा जा सकेगा। जनवरी से आसमान में नमूदार हुआ यह पड़ोसी ग्रह मार्च में आंखों से ओझल हो जाएगा। शुक्र्रवार को यह इतना चमकदार होगा कि ध्यान से देखने पर पश्चिम दिशा में दिन के वक्त भी नजर आएगा। शुक्र ग्रह इन दिनों अपनी कक्षा में उस बिंदु पर है जहां यह सूर्य से सबसे दूर और पृथ्वी के सबसे करीब है। अभी इसकी दूरी पृथ्वी से 65,548,748 किलोमीटर है। जाहिर है पिछले एक महीने से सूर्यास्त के बाद चंद्रमा के आसपास इसे बेहद चमकदार और आसानी से देखा जा रहा है। युवा खगोल विज्ञानी वेदांत पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को शुक्र ग्रह पृथ्वी के सबसे करीब होने के कारण इस साल में सबसे चम...