मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, वसं : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। पिछले 15 दिनों से बज रहा भोंपू, प्रचार व सभाओं का दौर थम जाएगा। इसके साथ ही चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी से ली गई वाहनों की अनुमति भी खत्म हो गई। प्रत्याशी उसके बाद डोर-टू-डोर दस्तक देकर वोट की अपील कर सकेंगे। मतदान के अब दो दिन शेष बच गए हैं। बुधवार से प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं से घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर सकेंगे। चुनाव आयोग के आदेशानुसार, मतदान के 48 घंटों के भीतर कोई भी प्रत्याशी किसी स्थान पर सभा कर लोगों से वोट नहीं मांग सकेगा। 6 नवंबर की सुबह सात बजे से जिले की 11 सीटों पर चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। कुल 130 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे ह...