भागलपुर, नवम्बर 9 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के प्रचार का शोर रविवार शाम पांच बजे थम जाएगा। इस चरण में ही भागलपुर की सात सीटों के लिए मतदान होंगे। मंगलवार को जिले के 22 लाख 30 हजार 208 मतदाता 2,686 बूथों पर निर्भीक होकर पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में ईवीएम पर बटन दबाएंगे। शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए करीब 14 हजार मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को तमाम मतदानकर्मियों और सुरक्षा जवानों को चिह्नित बूथों पर मतदान सामग्री लेकर रवाना किया जाएगा। इस चुनाव में भागलपुर, बिहपुर और सुल्तानगंज के सीटिंग विधायक के राजनीतिक कैरियर का भी भविष्य तय होगा। जानकारी के मुताबिक, जिले की भागलपुर, नाथनगर, कहलगांव, सुल्तानगंज, पीरपैंती, बिहपुर और गोपालपुर सीट पर होने वाले चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने 1...