मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वसं : शीतलहर के बीच बिजली कटौती थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को दो दर्जन से अधिक इलाकों में फिर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग का कहना है कि यह कटौती सिर्फ दो-दो घंटे की होगी। इस बीच रविवार को सिकंदरपुर पीएसएस में मेंटेनेंस के नाम पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक फीडर बंद रहा। इससे पंकज मार्केट, गरीबस्थान, बालूघाट, सिकंदरपुर नाका, कुंडल, एफसीआई गोदाम रोड, प्रभात जर्दा में बिजली गुल रही। सोमवार को बीवीगंज, आनंदपुरी, गोवन्दिपुरी, गांधी नगर, आईजी कॉलोनी, साकेत पुरी, सुभाष नगर, नंदपुरी, अल्कापुरी, यादव नगर, गोबरसही, बजरंगपुरम, प्रभात तारा, पताही हरी, मंझौली चौक, पताही रूप, डुमरी, फरदोगोला, लक्ष्मी नगर, सह्जानंद, चाणक्य विहार, इलाकों में बिजली रहने की पूर्व सूचना जारी की गई है। विभाग की ओर से बताया...