देवरिया, जनवरी 23 -- देवरिया, निज संवाददाता नेताजी सुभष चंद बोस की जयंती व उत्तर प्रदेश दिवस-2026 पर शुक्रवार को जिले में हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन शाम छह बजे बजेगा और कुछ मोहल्ले की बिजली भी गुल होगी। किसी भी आपात अथवा युद्ध जैसी स्थिति में आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में अभ्यास कराया जाएगा। माकड्रिल के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर पुलिस लाइन समेत चयनित क्षेत्रों में ब्लैक आउट किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पंजाब समेत कई राज्यों में नागरिक सुरक्षा को लेकर रात्रिकालीन ब्लैकआउट किया गया था। उस समय भी जिले में पूर्वाभ्यास किया गया था। एक बार फिर 23 जनवरी को जिले में शाम को ब्लैक आउट किया जाएगा। जैसे ही सायरन बजेगा, नागरिकों को तत्काल सुरक्षित स्थानों अथवा शेल्टर में शरण लेनी होगी। खुले स्थान पर ...