प्रयागराज, फरवरी 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर स्नान करने के लिए देश भर से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है। संभावित भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने मंगलवार शाम चार बजे से महाकुम्भ नगरी को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। कमिश्नरेट प्रयागराज में शाम छह बजे से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। सभी नागरिकों से पुलिस और प्रशासन ने अपील की है कि भीड़ प्रबंधन में सहयोग करें। -पुलिस की ओर से अपील की गई कि सभी श्रद्धालु अपने प्रवेश के सबसे निकटस्थ घाट पर ही स्नान करें। - दक्षिणी झूंसी से आने वाले श्रद्धालुगण संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करें। उत्तरी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिशचंद्र घाट एवं संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करें। -परेड पर आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार भरद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकि घाट, संग...