मेरठ, मई 5 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश तोमर ने जानकारी दी कि अभी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तमाम समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी पर जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच हो। शिक्षकों के तमाम कार्य अधूरे रहते हैं, जिनको पूरा करने में काफी समय लगाया जाता है। अध्यापक के अवकाश पर रहते हुए एक दिन का वेतन काटना, शिक्षक की ड्यूटी खेल में लगाना और फिर अनुपस्थित दिखाना ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं। बहरहाल खंड शिक्षा अधिकारी रजपुरा का कार्य क्षेत्र बदला गया है, लेकिन आरोपों की जांच नहीं हुई है, इसलिए आज दो से चार बजे तक जिला कार्य समिति व सभी ब्लाकों के अध्यक्ष, मंत्री के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शांति पूर्वक धरना दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...