हापुड़, सितम्बर 5 -- हापुड़ में गणपति को हापुड़ के राजा के नाम से पुकारा जाता है। जिसको लेकर गणपति उत्सव शहर में धूमधाम से मनाया जाता है। आज अंतिम दिन उत्सव को लेकर कलक्टर गंज स्थित श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर और आवास विकास स्थित पंडाल में उत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया। गणपति बप्पा मोरया, जय गजानन आदि भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। रविवार को रेलवे रोड पर एक साथ 2100 लोग खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ एक साथ करेंगे। कलक्टर गंज में हापुड़ के राजा की महाआरती में भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा पहुंचे। उन्होंने पूजन और महाआरती की। सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष सहगल एवं गणेश महोत्सव संयोजक संजय सहगल एवं सचिन शर्मा ने महासभा विद्वानों का पटका पहनाकर सम्मानित किया। महासभा अध्यक्ष ज्योतिर्विद पंडित केसी प...