सीवान, अक्टूबर 4 -- सीवान, एक संवाददाता। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर शनिवार को पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहेगा। जिला प्रशासन के आदेश पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र सुबह 10 बजे से लेकर देर रात 2 बजे तक पूरे शहरी क्षेत्र की बिजली काट दी जाएगी। यानी 16 घंटे तक शहरवासी बिजली से वंचित रहेंगे। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से यह निर्णय विसर्जन जुलूस के दौरान लोगों की सुरक्षा व सहूलियत सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती का समय जुलूस के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा। यदि जुलूस देर से शुरू होता है तो बिजली भी देर से बंद होगी। वहीं, अगर विसर्जन जुलूस तय समय से पहले समाप्त हो गया तो बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल कर दी जाएगी। बिजली कटौती से शहर के सभी मोहल्ले प्रभावित होंगे। बिजली कं...