मुरादाबाद, अक्टूबर 30 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) पर शुक्रवार को जिले भर में पदयात्राएं आयोजित होंगी। सिविल लाइंस क्षेत्र डॉ.बीआर आंबेडकर पार्क से सुबह 9 बजे यात्रा शुरू होगी। पीलीकोठी चौराहा होते यात्रा में शामिल प्रमुख लोग उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 25 नवंबर तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम होंगे। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी और उप निदेशक मेरा युवा भारत अंकित कुमार गौर ने गुरुवार को विकास भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवा कल्याण, क्रीड़ा एवं शिक्षा विभाग की ओर आयोजित पदयात्रा प्रातः 9:00 बजे शुरू होगी, जिसमें जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल होंगे। पदयात्रा पीलीकोठी से जिलाधिकारी निवास के रास्ते से मधुबनी-सांई मंदिर के रास्ते सोनकपुर स्टेडियम प...