अररिया, जून 22 -- अररिया। रविवार को विद्युत शक्ति उपकेंद्र अररिया शहरी क्षेत्र में न्यू फीडर का वीसीबी लगाने के लिए सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। यह जानकारी अररिया विद्युत प्रमंडल अररिया के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने दी। बताया कि वीसीबी लगाने के दौरान 1. मार्केटिंग फीडर 2. आश्रम फीडर 3.जोरोमाइल फीडर 4. न्यू फीडर से की जाने वाली विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इन सभी फीडर के बंद रहने के कारण शिवपुरी, जीरोमाइल, गयारी, आश्रम मोहल्ला, जहांगीर बस्ती , चांदनी चौक , घोड़ा स्टैंड , जैन धर्मशाला, गोढ़ी चौक ,काली मंदिर के सभी इलाकों लाइन बंद रहेगी। वीसीबी को बदलने के बाद सभी लाइन को चालू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...