देवघर, जून 9 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्रावणी मेला 2025 में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए एवं रख रखाव कार्य के लिए 9 जून सोमवार को कॉलेज पीएसएस से 11केवी टाउन-1 फीडर और पीएसएस डाबरग्राम का 11 केवी देवघर 2 फीडर का लाइन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बंद रहेगा। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल देवघर के सहायक विद्युत अभियंता सह एसडीओ लव कुमार ने बताया कि रख-रखाव कार्य को लेकर सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पांच घंटे बिजली बाधित रहेगी। जिससे बरमसिया चौक, अंबेडकर चौक, विश्वेश्वरैया कॉलोनी , परमेश्वर दयाल रोड , जटाही , नगर थाना , बिग बाजार , बस स्टैंड , आसाम एक्सिस रोड , जीडी डीएवी , भगवान टॉकिज , स्टेशन रोड सहित अन्य संबंधित क्षेत्रों में 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कह...