मेरठ, मई 21 -- शहर में आज नौ केंद्रों पर अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय की ओर से यूपी कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट (सीनेट) 2025 नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा में प्रत्येक केंद्र पर लगभग 504 अभ्यर्थी पंजीकृत है। कुल मिलाकर 4536 के लगभग परीक्षार्थी होंगे। परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे। परीक्षा के लिए केंद्रों पर सुबह नौ बजे से प्रवेश शुरु हो जाएंगे। परीक्षा एक बजकर 20 मिनट तक होगी। इस बारे में एसएसडी ब्वायज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा में वह सभी नियम लागू रहेंगे जोकि पिछले दिनों आयोजित परीक्षाओं में रहे, जैसे नीट, अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं आदि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...