मुरादाबाद, फरवरी 22 -- देश के विभिन्न शहरों के नामचीन चिकित्सक आज मुरादाबाद में जुटेंगे। मौका आईएमए मुरादाबाद ब्रांच के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय सीएमई का होगा। आर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ.अरुण चुग ने बताया कि सीएमई में देशभर के प्रतिष्ठित चिकित्सक विभिन्न बीमारियों और अत्याधुनिक इलाज पर मंथन करेंगे। आईएमए की सचिव डॉ.सुदीप कौर ने बताया कि सीपीआर व इंटुबेशन तकनीक पर विशेष कार्यशाला होगी। मुरादाबाद और आसपास के शहरों के चार सौ से अधिक चिकित्सकों की मौजूदगी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...