मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गणपति महोत्सव शहर में बुधवार से शुरू हो रहा है। इसको लेकर जगह-जगह पंडाल बनाए गए हैं। प्रतिमा स्थापित कर भव्य सजावाट पूरी रात चलती रही। गणपति जी पूजा कहीं पर 11 दिन का तो कहीं पर नौ और कहीं पांच दिन तक होती है। भगवानपुर चौक स्थित गोलंबर के पास 11 दिन का महोत्सव चलेगा। यहां पर व्यावसायिक समिति महोत्सव करवा रही है। यज्ञकर्ता मनीष कुमार ने बताया कि पूजन महोत्सव दोपहर दो बजे से शुरू होगा। यहां गणपति महोत्सव छह सितंबर तक नियमित चलेगा। अंतिम दिन दोपहर में हवन और शाम में पांच बजे से भंडारे का आयोजन होगा। वहीं, पुरानी बाजार सोनारपट्टी में श्री गणेश पूजा समिति नवयुवक महाराष्ट्र एवं स्वर्णकार सराफा संघ के द्वारा नौ दिवसीय गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। यहां पर पूजा मराठी विधि से होगी। मंगलवार की...