भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आज शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में 11 केवी लाइन में सुधार कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मोजाहिदपुर सब-डिवीजन के तहत कई फीडरों पर काम किया जाएगा। पावर हाउस सेक्शन में मंदरोजा चौक से सराय चौक तक 11 केवी लाइन पर पुनर्निर्माण कार्य होगा, जिसके लिए दिन में एक घंटे के लिए यूनिवर्सिटी, नयाबाजार और खलीफाबाग फीडरों की बिजली बंद रहेगी। वहीं, मिरजानहाट सेक्शन में सूर्यलोक कॉलोनी में डीटीआर चार्जिंग के काम के कारण मानिकपुर फीडर पर तीन घंटे का शटडाउन रहेगा। इसके अलावा, भोलानाथ आरओबी के काम के चलते त्रिमूर्ति फीडर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और घंटाघर फीडर सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक बंद रहेगा। यह जानकारी बिजली विभाग की ओर से दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...