भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। शहरी क्षेत्र से रविवार को डाक बम का जत्था निकलेगा। इसको लेकर तमाम घाटों पर कड़ी सुरक्षा की गई है। सबसे अधिक सुरक्षा खंजरपुर स्थित एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट में की गई है। यहां डाक बम के लिए गंगा में बांस की बैरिकेडिंग की गई है। नदी में थोड़ी दलदली है लेकिन पानी में करंट होने से खतरनाक बन गया है। यहां गोताखोरों की भी तैनाती की गई है। एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट में डाक बम और अन्य श्रद्धालुओं के लिए लोहे की बैरिकेडिंग की गई है। सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि बरारी में पुल घाट, जहाज घाट, सीढ़ी घाट और एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट के पास 11 अगस्त तक हरेक शनिवार, रविवार और सोमवार को विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन घाटों पर दो-दो मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सावन के पवित्र माह में गंगा में स्नान के लिए दूरदराज से भी ल...