देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। 16 नवंबर 2025 रविवार को पीएसएस कॉलेज से निकलने वाले 11 केवी टाउन-1 फीडर की विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 3 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर के सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार ने बताया कि केबलिंग का कार्य किए जाने को लेकर 11 केवी टाउन-1 फीडर की विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 3 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त समय में बरमसिया काली मंदिर, अंबेडकर चौक, इंदिरा नगर आदि जगहों पर केबलिंग का कार्य किया जाएगा। इसको लेकर देवघर कॉलेज, जटाही मोड़, बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड, अंबेडकर चौक, साकेत विहार, डीसी ऑफिस, इंदिरा नगर आदि संबंधित क्षेत्र में उक्त अवधि के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...