धनबाद, अप्रैल 11 -- धनबाद 03011/03012 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा समर स्पेशल अपने परिवर्तित मार्ग धनबाद-कोडरमा के बदले झाझा-किउल-गया के रास्ते चलेगी। ट्रेन 11 और 12 अप्रैल को हावड़ा से और 13 और 14 अप्रैल को आनंद विहार से चलेगी। धनबाद की बजाय ट्रेन मेन लाइन होकर चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...