अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बोरना स्थित पीएसी परिसर में चतुर्थ वाहिनी विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) मथुरा की ओर से चल रहे प्रथम अंतरव्यवस्थापन वॉलीबॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। बैडमिंटन में चतुर्थ वाहिनी व जनपद न्यायालय की टीम ने जीत दर्ज की। गुरुवार को दोनों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। शुभारंभ के बाद सेनानायक डॉ. राम सुरेश ने खिलाड़ियों को अनुशासन व निष्पक्ष खेल भावना के साथ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मुकाबलों में खिलाड़ियों ने प्रदर्शन से तकनीकी कौशल का उत्कृष्ट परिचय दिया। मंगलवार को वॉलीबॉल का पहला मैच चतुर्थ वाहिनी टीम व आगरा मेट्रो टीम के बीच हुआ, जिसमें वाहिनी टीम विजेता रही। इसी तरह बुधवार को दूसरे मैच में जनपद न्यायालय टीम ने सिविल एयरपोर्ट टीम को हराकर जीत दर्ज की। उधर, मं...