रांची, अक्टूबर 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। शहर में डोरंडा बाजार समेत रांची के विभिन्न स्थानों पर पांच दिवसीय काली पूजा का उत्सव जारी है। पूजा के चौथे दिन, शुक्रवार को भी पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, डोरंडा द्वारा आयोजित मां काली के 75वें पूजनोत्सव पर शुक्रवार को विधि-विधान के साथ मां काली की पूजा-अर्चना की गई। माता के भक्त बड़ी संख्या में दैनिक पूजा में शामिल हुए और आरती तथा पुष्पांजलि में भाग लिया। दोपहर के समय माता को खिचड़ी, सब्जी, चटनी और भाजा का भोग लगाया गया, जिसे भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। पूजा पंडालों की प्रतिमाओं का विसर्जन आज श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, डोरंडा सहित अन्य जगहों पर आयोजित काली पूजा पंडालों की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को किया जाएगा। डोरंडा म...