भागलपुर, जुलाई 31 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा बीते 11 जुलाई से बिहपुर प्रखंड के बिहपुर सीएचसी समेत अंतर्गत 19 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में मनाया जा रहा है। इसका समापन 31 जुलाई होगा। बिहपुर सीएचसी समेत 19 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में बुधवार को अंतरा व आईयूसीडी का विशेष कैंप लगाया गया। जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुरारी पोद्दार और डा.पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। हेल्थ मैनेजर मनीष कुमार भट्ट ने बताया कि इस कैंप में महिलाओं को आधुनिक और सुरक्षित गर्भनिरोधक विधियों के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...