हरिद्वार, जून 11 -- केन्द्र में भाजपा सरकार के 11 साल पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि ये 11 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे। कहा कि आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज है और कई जिलों में निर्माण कार्य जारी है। मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। उन्होंने सड़कों की कनेक्टीविटी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आयुष्मान योजना, अंत्योदय योजना और किसान सम्मन निधि जैसी कई योजनाओं को गिनाया और कहा कि इन योजनाओं का लाभ गरीब जनता को दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...