मऊ, जनवरी 11 -- मऊ, संवाददाता। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत रविवार को बूथों पर बीएलओ उपस्थित है और आने वाले लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुना रहे हैं। कोई भी व्यक्ति बूथ पर आकर अपना नाम ड्राफ्ट में देख सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि जिले में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य चार नवंबर से 26 दिसंबर तक चला। इस बीच में 14.13 लाख मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं। इसमें लगभग तीन लाख मृतक, स्थानातंरित/अनुपस्थित और एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाता पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 77 हजार नो मैपिंग वाले मतदाता चिह्नित किए गए हैं। उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से जनरेट नोटिस बीएलओ की ओर से तामील कराए जाएंगे। इन नोटिसों के संदर्भ में सुनवाई और मतदाताओं के अभिलेख प्राप्त किए ज...