गढ़वा, नवम्बर 23 -- गढ़वा। सोमवार को भी जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रशासनिक स्तर पर विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है। जिलांतर्गत गढ़वा के जाटा, कोरवाडीह व बेलचंपा पंचायत भवन, मेराल के बिकताम, मेराल पूर्वी व ओखरगाड़ा पश्चिमी पंचायत भवन, कांडी के हरिहरपुर और डुमरसोता पंचायत भवन, रंका के मानपुर और तमगेकला पंचायत, बरडीहा के सुखनदी पंचायत, डंडा के भिखही पंचायत, भवनाथपुर के सिंदुरिया पंचायत, विशुनपुरा के पतिहारी पंचायत, चिनियां के खुर्री पंचायत, डंडई के सोनेहारा पंचायत, धुरकी के खुटिया पंचायत, केतार के परती कुशवानी पंचायत, खरौंधी के कूपा पंचायत, मझिआंव के खरसोता पंचायत, नगर ऊंटारी के हुलहुलाखुर्द पंचायत, रमकंडा के उदयपुर और हरहे पंचायत, रमना के भागोडीह पंचायत, सगमा के सोनडीहा प...