मधेपुरा, नवम्बर 28 -- कुमारखंड। सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले एनडीए गठबंधन के जदयू पार्टी के जिलाध्यक्ष सह विधायक निर्वाचित होने वाले प्रो (डॉ)रमेश ऋषि प्रखंड क्षेत्र में आभार यात्रा निकालेंगे। इसकी जानकारी देते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी ने बताया कि चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार क्षेत्र भ्रमण पर आ रहे नवनिर्वाचित विधायक डॉ रमेश ऋषि कुमारखंड ब्लॉक सहित अन्य पंचायत में आभार यात्रा निकालकर जनता का आभार व्यक्त करते हुए उनसे मिलेंगे और धन्यवाद देंगे। उन्होंने बताया कि जिस तरह यहां की आम जनता ने अपना आशीर्वाद देकर उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत दिलाई है उसके लिए वे खुद जनता के बीच पहुंच कर आभार व्यक्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...