लखनऊ, नवम्बर 15 -- शहर में विटेंज कारें और बाइकें लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगी। इसके लिए रविवार को रैली निकाली जाएगी, जो कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी। रैली में 40 कारें और 30 बाइकों सहित कुल 100 वाहन शामिल रहेंगे। रैली का शुभारंभ रविवार की सुबह 10.30 बजे जीपीओ से किया जाएगा। जो कि राजभवन के सामने से होते हुए बंदरियाबाग चौराहा से 1090, समता मूलक चौक, लोहिया चौक से आईजीपी पहुंच कर खत्म होगी। यहां पर यातायात जागरुकता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रैली में शामिल वाहनों पर ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए बैनर आदि लगे रहेंगे। रैली के आगे ट्रैफिक पुलिस की टीम लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए चलेगी। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि रैली के दौरान आगे एक एस्कार्ट वाहन चलेगा, जो कि ट्रैफिक क...