हाथरस, जनवरी 19 -- आज विकास भवन में होगा नि:शुल्क मिनी बीज किट का वितरण -(A) आज विकास भवन में होगा नि:शुल्क मिनी बीज किट का वितरण हाथरस। विकास भवन में आज मिनी बीज किट का ई-लॉटरी के माध्यम से वितरण किया जायेगा। इसके लिये ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गये थे। जिसमें उपलब्ध किटों से ज्यादा आवेदन आने पर मिनी किट का वितरण सीडीओ की अध्यक्षता में समिति के माध्यम से किया जायेगा। किसानों को र्इ-लॉटरी के माध्यम से मिलने मिनी किट में दलहन बीज के जायद सीजन में बुवाई वाली मूंग एवं उर्द की किट दी जायेगी। मिनी बीज किट का वितरण जनपद स्तर पर गठित समिति की निगरानी में किया जायेगा। जिसमें जिलाधिकारी या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, प्रगतिशील कृषक (अध्यक्ष द्वारा नामित), प्रतिनिधि कृषि विज्ञान केन्द्र...