बक्सर, मार्च 23 -- नियम में बदलाव रेलवे स्टेशन आवागमन के लिए परिवतिर्तत मार्ग का करे इस्तेमाल मॉडल थाना की ओर भी वाहनों के आने-जाने पर कोई रोक नहीं है बक्सर, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय में आज सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और जम्मू व कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आगमन होगा। साथ ही नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित किए गए है। ऐसे में वाहन परिचालन को लेकर रूट निर्धारित किया गया है। ट्रैफिक डीएसपी के अनुसार सोमवार को आंबेडकर चौक से ज्योति चौक सहित जेल पईन रोड स्थित आईटीआई मैदान की तरफ जाने वाले मार्गों दो पहिया से लेकर चार पहिया और अन्य भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक बंद रहेगा। यहां तक की किसी भी प्रकार के सार्वजनिक वाहनों के प्रवेश की भी अनुमति नहीं रहेगी। उक्त समय पर सिर्फ पैदल आवागमन की अनुमति ही रहेगी। ऐसे में...