मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन से गुरुवार को वास्कोडिगामा और हुबली के लिए समर स्पेशल ट्रेन खुलेगी। मुजफ्फरपुर-वास्कोडिगामा (ट्रेन नंबर 07312) 17, 24 अप्रैल, 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5 जून को खुलेगी। वहीं, वास्कोडिगामा-मुजफ्फरपुर ( 07311) 21, 28 अप्रैल, 5,12,19, 26 मई और 2 जून को चलेगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर-हुबली स्पेशल (नंबर 07316) 17, 24 अप्रैल, 1, 8, 15, 22 व 29 मई को जाएगी। हुबली-मुजफ्फरपुर (नंबर 07315) का परिचालन 21, 28 अप्रैल, 5, 12, 19 व 26 मई को होगा। इसके अलावा 25 अप्रैल से 30 मई के बीच हर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से आनंदविहार टर्मिनल के लिए मुजफ्फरपुर-आनंदविहार स्पेशल (नंबर 04017) खुलेगी। 24 अप्रैल से 29 मई के बीच हर गुरुवार को आनंदविहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए आनंदविहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (नंबर 04018) का परिच...