भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम के वार्ड नंबर 10 में हो रहे उप चुनाव के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान शुरू होगा। इसके लिए कुल आठ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती हुई है। दो बूथ को पर्दानशीं वोटरों के लिए रखा गया है। यहां ऐसी महिलाओं की जांच के लिए पांच महिला कर्मचारियों की तैनाती हुई है। सभी आठ मतदान केन्द्रों के लिए बनाई गई पोलिंग पार्टी आज शाम बूथ पर पहुंच जाएगी। स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर स्टैटिक और फ्लाइंग मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है। मतगणना 30 जून की सुबह 8 बजे से एसडीओ सभागार में होगी। निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता दिनेश राम ने बताया कि इस चुनाव में ईवीएम पर कुल सात हजार 927 मतदाता वोट डालेंगे। इ...