रामपुर, अक्टूबर 8 -- यूपी की सबसे बड़ी गेटेड टाउनशिप बुधवार को लांच होगी। आरडीए की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में लाटरी के जरिये 1289 प्लाटों का आवंटन होगा। इच्छुक लोग एसबीआई की किसी भी शाखा में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। रामपुर विकास प्राधिकरण ने आगामी 10 वर्षों की जरूरत को देखकर शहर में नैनीताल रोड के किनारे आवासीय योजना प्रस्तावित की है। यह टाउनशिप गांव पहाड़ी, भमरौआ, बढ़पुरा शर्की और ताशका में बसाई जा रही है। आज से टाउनशिप में प्लाट की बुकिंग शुरू हो जाएगी। 86, 134, 193, 239, 344, 538, 956, 1195 स्कवायर यार्ड एरिया में प्लाटों की बिक्री होगी। आरडीए सचिव संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि टाउनशिप में प्लाट की खरीद के लिए आरडीए की वेबसाइट पर आज से बुकिंग शुरू होगी। इसके अलावा आवेदक किसी भी एसबीआई शाखा में संपर...