कानपुर, फरवरी 20 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की ओर से भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) की चतुर्थ राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 21 फरवरी, शुक्रवार से आयोजित किया जाएगा। जिसमें डीप फेक तकनीक और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की वजह से बढ़ रहे अपराध के साथ विधि के छात्रों को संवैधानिक कानून, प्रौद्योगिकी कानून और एआई विनियमन में न्यायपालिका की उभरती भूमिका पर चर्चा की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ टीम को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। विवि में होने वाली मूट कोर्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजेश बिंदल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, प्रयागराज की कुलपति प्रो. ऊषा टंडन उपस्थित रहेंगी। प्र...