उरई, दिसम्बर 4 -- उरई। पांच दिसंबर को जालौन ब्लाक परिसर में आपकी पूंजी आपका अधिकार विषय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें वित्तीय क्षेत्र में बिना दावे वाली संपत्तियों के संबंध में जागरूक किया जाएगा। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के सहयोग से यह कार्यक्रम लीड डि्क्टट्रिट मैनेजर्स के समन्वय से होगा। यह जानकारी अग्रणी बैंक के एलडीएम ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में नागरिकों को बैंक जमा, बीमा पॉलिसी, लाभांश,शेयर के साथ म्युअचल फंड आय जैसी बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।सातवें चरण के तहत यह शिविर कई जनपदों में लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...