प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन लखनऊ में नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति पांच का शुभारंभ किया। प्रयागराज एनआईसी में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, दीपक पटेल, राजमणि कोल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने इसका सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम के तत्काल बाद तय हुआ कि रविवार को महिला पुलिस कर्मी बाइक रैली निकालकर जनता को नारी शक्ति का परिचय देंगी। इसके बाद सोमवार को हर थाने में महिला हेल्पलाइन पर काम किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक दिन हर व्यक्ति जरूर बैठेगा और महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी जाएगी और महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस दौरान मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, एडीजी जोन डॉ. संजीव गुप्ता, आईजी अजय कुमार...