श्रावस्ती, जुलाई 19 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी व अध्यक्ष रेडक्रॉस अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में रविवार को रेडक्रॉस सोसायटी श्रावस्ती एल्मिको के माध्यम से दिव्यांगजनों को 428 सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा। इन उपकरणों में 78 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 118 ट्राइसाइकिल, वैशाखी, कान की मशीन आदि उपकरण सम्मिलित हैं। दृष्टिहीन दिव्यांगजन को सुगम्य केन व अन्य सहायक उपकरण वितरित किए जायेंगे। रेडक्रॉस सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रेडक्रॉस दिव्यांगजनों के सहायतार्थ यह आयोजन कर रही है। इससे पूर्व 21 से 26 अप्रैल तक ब्लाकवार कैंप का आयोजन कर 228 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया था। जिन्हें सहायक उपकरण दिए जाने हैं। आगे रेडक्रॉस वृद्धजनों के सहायतार्थ वयोश्री योजना के कैंप का भी आयोजन करेगी। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के ना...