भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 का अंतिम परिणाम अब तक जारी नहीं किया गया है। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। जो सभी विभागों में पूरा हुए इंटरव्यू के बाद अंतिम परिणाम की समीक्षा कर रहे थे। उन्हें जांच करना था कि कोई विभाग यूजीसी के पीएचडी रेगुलेशन 2016 की अवहेलना तो नहीं कर रही है, लेकिन अब तक परिणाम जारी नहीं किया गया है। जबकि पांच मई से ही मैथोडोलॉजी की कक्षा शुरू होने वाली थी। अब उम्मीद है कि बुधवार को परिणाम जारी करने का निर्देश विवि की तरफ से दिया जाएगा। डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेन्द्र कुमार ने कहा है कि मेधा सूची की समीक्षा के बाद कुछ निर्देशों के बाद संशोधित परिणाम तैयार कर लिया गया है। उसे बुधवार को पीजी विभागों क...