भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार को इस साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को ही तैयारी पूरी कर ली गई थी। लगभग 32 हजार नोटिस पक्षकारों को भेजा गया है। इसके लिए जिले के तीनों अदालतों में कुल 23 बेंच का गठन किया गया है। भागलपुर व्यवहार न्यायालय में 17, नवगछिया में पांच और कहलगांव कोर्ट में दो बेंच का गठन इसके लिए किया गया है। टेलीकॉम कंपनी से जुड़े मामले, बिजली, बैंकों से संबंधित, फैमिली कोर्ट सहित अन्य वादों को सुलह के आधार पर निष्पादित किया जाएगा। डालसा सचिव ने ज्यादा से ज्यादा वादों को सुलह के आधार पर निष्पादित करने को लेकर निर्देश दिया है। शनिवार को जिला जज इसका उद्घाटन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...