नई दिल्ली, अगस्त 30 -- Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी को राधाष्टमी और राधा जयन्ती के नाम से भी जाना जाता है। हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन राधा अष्टमी का व्रत रखा जाता है। राधा अष्टमी का त्योहार राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। राधा अष्टमी के दिन कई जातक श्रद्धापूर्वक व्रत रखते हैं। इस साल राधा अष्टमी 31 अगस्त के दिन मनाई जाएगी। राधा रानी के बिना भगवान श्री कृष्ण की पूजा भी अधूरी मानी जाती है। आइए जानते हैं राधा अष्टमी की पूजा विधि, मंत्र व शुभ मुहूर्त-आज राधा अष्टमी पर कैसे करें पूजा?पानी में गंगाजल मिलकर स्नान करेंभगवान श्री कृष्ण और राधा जी का जलाभिषेक करेंमाता का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करेंअब राधा जी को लाल चंदन, लाल रंग के फूल और श्रृंगार का सामान अर्पित करेंमंदिर में घी का दीपक प्रज्व...