मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि अष्टमी तिथि सोमवार को दिन में 12:27 बजे से आरंभ होकर मंगलवार को दिन में 1:45 मिनट तक रहेगी। उसके पश्चात नवमी तिथि शुरू हो जाएगी जो बुधवार को दोपहर 2:35 मिनट तक रहेगी। उन्होंने बताया कि निशा पूजन सोमवार की रात्रि में की जाएगी। इसी दिन तंत्र, मंत्र और श्मशान साधना करने वाले तथा प्रतिमा के समीप रात्रि में पूजन करने वाले श्रद्धालु निशा पूजन करेंगे। अष्टमी का उपवास मंगलवार को ही की जाएगी। बुधवार को नवमी तिथि में व्रत करने वाले पारण कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...