लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- लखीमपुर से गोला तक फरधान व गोला में बन रहे ओवरब्रिज में रेलवे क्रासिंग पर काम लटका था। रेलवे की मंजूरी न मिलने के कारण काम में विलम्ब हुआ। अब रेलवे से मंजूरी मिल गई है तो काम तेज होने जा रहा है। गोला व फरधान रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज (सेतु) निर्माण के लिए दो फरवरी की रात बारह बजे से 20 फरवरी तक रूट डायवर्जन रहेगा। इसको लेकर आदेश जारी हो गया है। लखीमपुर से गोला जाने व गोला से आने वाले वाहन सिकन्द्राबाद चौराहा होकर निकलेंगे। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एनएच राष्ट्रीय खंड शुभ नारायण ने बताया कि गोला व फरधान में रेलवे क्रासिंग पर सेतु निर्माण किया जाना है। इसके लिए दो फरवरी की मध्य रात्रि से 20 फरवरी की मध्य रात्रि तक वाहनों का आवागमन प्रभावित होगा। इस दौरान वाहनों के रूट डायवर्जन का विवरण रहेगा। इस दौरान जो वाहन बहरा...