नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट के पुनर्निर्मित टर्मिनल-2 (टी2) का उद्घाटन किया है। यह टर्मिनल रविवार से यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा लगभग चार दशक पहले निर्मित यह टर्मिनल इस साल अप्रैल 2025 में नवीनीकरण कार्यों के लिए बंद किया गया था। अब इसे आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया ट गया है और इसकी सालाना क्षमता लगभग 1.5 करोड़ यात्रियों को संभालने की है। एयर इंडिया और इंडिगो की लगभग 120 घरेलू उड़ानें नए टर्मिनल पर अपना संचालन शिफ्ट करेंगी। इससे भीड़भाड़ कम होगी। नए टर्मिनल में सेल्फ-बैगेज ड्रॉप सुविधा भी होगी जिसे यात्रा को सुगम बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यात्री चेक-इन लाइन में इंतजा...