वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से शुक्रवार को तेज हवा के साथ बूंदाबादी का पूर्वानुमान है। इसके प्रभाव से गुरुवार रात में मौसम में बदलाव दिखने लगेगा। बीते नौ जनवरी से एक के बाद सक्रिय हो रहे विक्षोभ में यह सबसे शक्तिशाली माना जा रहा है। इसलिए वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 24 जनवरी तक पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके बाद 26 जनवरी को भी एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव दिखेगा और 28 जनवरी तक दोबारा बूंदाबादी हो सकती है। इससे पहले बुधवार को बीते 20 जनवरी को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से दोपहर बाद तेज पछुआ हवा चलने से शाम को ठंड बढ़ गई। लेकिन सुबह धूप निकलने के बाद दोपहर दो बजे तक लोगों को गर्मी का अहसास हु...