मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लोकमान्य तिलक टर्मिलन-सहरसा 11015 अमृत भारत ट्रेन का शुक्रवार से नियमित परिचालन शुरू हो गया। यह ट्रेन शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुंबई की लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) से खुली। ट्रेन शनिवार की रात 9.28 बजे यह मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। मालूम हो कि, 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर से पीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर एलटीटी के लिए रवाना किया था। शुक्रवार से इसका नियमित परिचालन शुरू हो गया। मुंबई से शुक्रवार और सहरसा से रविवार को परिचालन होगा। एक जून तक सौ से अधिक वेटिंग इधर, आगामी चार मई को सहरसा से अमृत भारत का परिचालन मुंबई के लिए होगा। एक जून तक अमृत भारत एक्सप्रेस में सीट उपलब्ध नहीं है। सभी परिचालन तारीख यानी चार, 11, 18, 25 मई और एक जून को इस ट्रेन में वेटिंग सौ के ऊपर है। ...