सीवान, जुलाई 5 -- सीवान, एक संवाददाता। आप अपने घरों के इन्वर्टर या जनरेटर जैसी वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। शहर व आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित रहेगी। मुहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा कारणों से शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक बिजली पूरी तरह बंद रहेगी। इसके बाद, रविवार दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक या जिला प्रशासन की अनुमति मिलने तक भी बिजली नहीं मिलेगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने कहा कि ऐसा प्रशासनिक आदेश है। हर साल मुहर्रम के अवसर पर ऐसी कटौती की जाती है। यह बिजली कटौती मुहर्रम जुलूस के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एक एहतियाती उपाय के रूप में की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की गई है कि वे इस अवधि के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। ताकि, लोगों को किसी प्रक...