बेगुसराय, फरवरी 24 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजेन्द्र सेतु की सड़क मार्ग के स्लैब के कंक्रीट कार्य को लेकर मंगलवार की रात 10 बजे से बुधवार की सुबह छह बजे तक सेतु का सड़क मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा। पुल की मरम्मत करवा रहे एसपीएस कंट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेतु के 10 नं. स्पेन के समीप पश्चिम साइड में 122 मीटर लंबा स्लैब का कंक्रीट किया जाना है। इस दौरान एम्बुलेंस व अनिवार्य सेवाओं को छोड़ किसी भी तरह के वाहनों का अवागमन राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग पर नहीं हो सकेगा। राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग के स्लैब के कंक्रीट के दौरान सेतु के सड़क मार्ग पर वाहनों का अवागमन बंद रखने को लेकर रेलवे के द्वारा पूर्व में ही पटना व बेगूसराय जिला प्रशासन को पत्र दिया जा चुका है। साथ ही मरम्मत के दौरान लोगों को अवागमन के दौरान र...